गुरुग्राम। नाइट क्लब या पब में अक्सर मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक नाइट क्लब में 5 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और महिला बाउंसरों से अभद्रता की है। युवकों ने महिला बाउंसरों से छेड़छाड़ की उन्होंने विरोध किया तो मारपीट पर आमादा हो गए। उन्हें बालों से सरेआम खींच कर बाहर ले आये और उन पर गाडी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने महिला बाउंसरों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-30 स्थित एक नाइट क्लब में कुछ युवकों ने दो महिला बाउंसरों से मारपीट की। आरोपी दोनों को जबरन बालों से खींचकर बाहर ले गए और उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पीड़ित महिला बाउंसरों ने युवकों पर छेड़छाड़ और गाली-गलौज व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रोहतक की रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह यहां किराए के मकान में रहती है। वह सेक्टर-30 स्थित एक क्लब में बाउंसर की जॉब करती है। देर रात 2:30 से 3:00 बजे के बीच पांच युवक क्लब में मस्ती कर रहे थे। इनके नाम मंजीत देशवाल, मोहित पूनिया, अमित अहलावत, गरीता सहरावत हैं। इनके साथ कुछ और युवक थे। आरोप है कि युवकों ने क्लब में दूसरे गेस्ट के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया। उनसे गाली-गलौज व छेड़छाड़ की। इस पर उन्होंने अपने साथी बाउंसर के साथ युवकों को क्लब से बाहर जाने के लिए कहा।
महिला पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की
इस पर उन्होंने दोनों के साथ मारपीट कर दी। ईंट उठाकर पीड़ित महिला बाउंसर को मारने का प्रयास किया गया और सड़क पर खींचकर ले जाकर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। इस दौरान उसके हाथ में चोट लगी। आरोपी महिला बाउंसरों को जाने से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सेक्टर-40 थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। जिन लड़कों पर आरोप लगाया गया है, वह कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।