Tuesday, March 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरमजान का पवित्र माह शुरू : पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी...

रमजान का पवित्र माह शुरू : पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी मुबारकबाद

रमजान का पवित्र महीना 2 मार्च से शुरू हो गया है। भारत समेत पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखेंगे।रमजान के इस पवित्र महीने को लेकर पूरे देश में उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रमजान की बधाई दी है।

PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लेकर आएगा। यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है। रमजान मुबारक!

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ‘रमजान’ की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “रमजान मुबारक! यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिल में शांति लाए।” केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘रमजान’ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को रमजान की शुभकामनाएं देता हूं।

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को रमजान माह की बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी रमजान की बधाई दी है।

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुखअखिलेश यादव ने भी रमजान पर ट्वीट किया “सभी को रमजान की दिली मुबारकबाद।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular