Haryana News : हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जिला पुलिस के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी, अपराध यूनिट प्रभारियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता जनता की तरफ होनी चाहिए। पुलिस कार्यालय या पुलिस थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शिष्टाचार के साथ सभ्य व्यवहार करें। थाने में आने वाली सभी शिकायतों को सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपलोड कर शिकायकर्ता को रसीद प्रदान करें और सभी शिकायतों का समयबद्ध निदान करे। अगर कोई शिकायतकर्ता किसी दूसरे थाने क्षेत्र की शिकायत लेकर आता है तो उसे वापस न भेजकर संबंधित थाना प्रबंधक से बात कर, उसकी शिकायत पर कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ नियमनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाए। किसी भी अभियोग की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय समय सीमा में जांच पूरी करें। लंबित अभियोगों का तुरंत निष्पादन करे। महिला विरुद्ध अपराध और गुमशुदगी की शिकायत पर बिना किसी देरी के तुरंत प्रभाव से अभियोग अंकित कर कार्रवाई अमल में लाए। सटीक धारा में अभियोग अंकित कर समयबद्ध तरीके से उसका निष्पादन करे। लड़ाई झगड़े के मामलों में तुरंत कार्रवाई करे। सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गस्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए। किसी घटना होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे ।
SP #Hisar श्री शशांक कुमार सावन ने मीटिंग का आयोजन कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। #Police कार्यालय और थाने में आने वाली शिकायतों को सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपलोड कर शिकायकर्ता को रसीद देना करे सुनिश्चित। झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई। @police_haryana @HisarRange pic.twitter.com/2UEXHiIqrl
— Hisar Police (@HissarPolice) November 7, 2024
वहीं उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रबंधक थाना अपने-अपने क्षेत्र मे निरंतर गस्त करें संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें। आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे एवं समय-समय पर उनके बारे पूछताछ करते रहें। प्रत्येक दिन निर्धारित किए गए समय अनुसार अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करें।