Tuesday, October 14, 2025
Homeहरियाणाहिसार लोकसभा सीट : हिसार में नैना चौटाला पर सुनैना चौटाला भारी...

हिसार लोकसभा सीट : हिसार में नैना चौटाला पर सुनैना चौटाला भारी पड़ीं

हिसार लोकसभा सीट से अबकी बार चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। दरअसल हिसार में देवीलाल परिवार के तीन सदस्य रणजीत चौटाला बीजेपी से, जेजेपी से नैना चौटाला और इनेलो से सुनैना चौटाला चुनावी मैदान में थी।

वहीं जब इस सीट से परिणाम सामने आये तो देवलाल परिवार के तीनों सदस्यों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी यानि जयप्रकाश भारी रहे। जिन्हें 570424 वोट मिले हैं।

वहीं भाजपा उम्‍मीदवार रणजीत चौटाला दूसरे नंबर पर रहे, जिनको 507043 वोट मिले। इनेलो की उम्मीदवार सुनैना चौटाला 22303 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहीं उन्होंने जेजेपी की नैना चौटाला को पीछे छोड़ दिया। वहीं नैना चौटाला 22032 वोट लेकर पांचवे पायदान पर रही। कुल मिलाकर परिणाम ये समाने आया है कि नैना चौटाला पर सुनैना चौटाला हावी दिखाई दी।

दो पीढ़ियों को एक साथ हराया

बता दें कि हिसार लोकसभा सीट पर बड़े सियासी घराने वे चुनाव लड़ते आए हैं। समय-समय पर पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल, पूर्व सीएम भजनलाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र के परिवार के हिसार सीट पर ताल ठोकते रहे हैं। पूर्व सीएम भजनलाल की तीन पीढ़ियों से हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने इस चुनाव में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की दो पीढ़ियों को एक साथ हरा दिया। यह भी एक संयोग ही कि पूर्व मुख्मयंत्री भजनलाल व उनके परिवार ने जयप्रकाश को लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं होने दी जबकि अपने राजनीतिक गुरु एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पुत्र रणजीत सिंह व उनके भतीजों की बहुओं से जयप्रकाश आगे निकल गए।

RELATED NEWS

Most Popular