Saturday, October 26, 2024
Homeहरियाणाफर्जी पुलिस कर्मी बन ठगी कर रहे थे ठगी, 7 आरोपी गिरफ्तार,...

फर्जी पुलिस कर्मी बन ठगी कर रहे थे ठगी, 7 आरोपी गिरफ्तार, 27 जाली नोटों की गड्डियां बरामद

हिसार में पुलिस की वर्दी दी पहन पैसे डबल करने के नाम पर आमजन से ठगी के इरादे से आए 7 आरोपियों को आदमपुर रोड पर गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास नाकाबंदी कर सीआईए ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो गाड़ियां 27 नोटों के आकर की बनी कागज की गड्डियां बरामद हुई है।

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर आदमपुर रोड गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास नाकाबंदी कर अग्रोहा मोड की तरफ से आ रही स्विफ्ट और कोरोला दो गाड़ियों को काबू किया। जिनमें 7 युवक सवार थे। कोरोला गाड़ी में एक युवक ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई थी जिस पर दीपक नाम की नाम प्लेट और साथ में बैठे व्यक्ति में सिपाही की वर्दी पहनी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछने पर कोरोला गाड़ी सवार सब इंस्पेक्टर वर्दी धारी ने अपना नाम खनौरी पंजाब निवासी अनिल, सिपाही वर्दीधारी ने हसनगढ़ हिसार निवासी अजय बताया। गाड़ी में पीछे सिविल ड्रेस में बैठे तीन युवकों ने बेलारखा जींद निवासी रामानंद, हसनगढ़ निवासी आजाद और वार्ड नंबर 8 बरवाला निवासी संजय बताया। दूसरी स्विफ्ट गाड़ी में सवार युवकों से नाम पता उक्त तो उन्होंने अपना नाम बेलारखा जींद निवासी अजय और कुराड जिला कैथल निवासी रमन बताया। पुलिस द्वारा नियमनुसार तलाशी लेने पर आरोपियों के पास पिट्ठू बैग से कुल 27 नकली नोटो की गड्डियां बरामद हुई। प्रत्येक गड्डी के ऊपर व नीचे 500 – 500 के नकली नोट और बीच में नोट के समान कटे गए कागज के टुकड़े मिले।

उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी उपरोक्त आरोपी आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर असली रुपए के बदले 3 गुणा नकली नकली रुपए देने का झांसा देकर लोगों से असली रुपए मंगवा लेते। और ग्राहक से रुपए लेने के बाद दूसरी टीम में फर्जी तरीके से वर्दी पहने हुए व्यक्ति रेड कर देते। पुलिस की रेड देख 3 गुणा पैसे लेने आया ग्राहक डर जाता और ये वे रुपए ठग लेते। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने सिरसा, हिसार सीमावर्ती राजस्थान क्षेत्र, आदमपुर , सरसोद और मोडाखेड़ा में ठगी की 13 वारदातें कबूली है।

सभी आरोपियों के खिलाफ थाना आदमपुर में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular