Saturday, October 26, 2024
Homeहरियाणाहिसार :भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र में 8 अप्रैल से शुरू होगी...

हिसार :भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र में 8 अप्रैल से शुरू होगी एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, हॉकी तथा कुश्ती चयन स्पर्धा

चंडीगढ़। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित परिक्षण केंद्र हिसार में चयन स्पर्धा परीक्षण कार्यक्रम 8 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। इसमें 8 अप्रैल को एथलेटिक्स तथा बॉक्सिंग, 9 अप्रैल को बॉक्सिंग तथा हॉकी एवं 10 अप्रैल को हॉकी तथा कुश्ती स्पर्धा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्पर्धा में 9 से 18 वर्ष की आयु के लडक़े एवं लड़कियां दोनों भाग ले सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र हिसार के सहायक निदेशक निशांत कुमार मौर्य ने बताया कि युवा मामले और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में भारतीय खेल प्राधिकरण खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एथलीट https://mybharat.gov.in/ पोर्टल पर पंजीकरण कर अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ, जन्म तिथि प्रमाण पत्र हेतु दसवीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट या अन्य कोई वैध सरकारी प्रमाण पत्र तथा एक वैध फोन नंबर के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र हिसार में मूल रूप में जमा करवाने होंगे। इसके अलावा एथलीट अपने सभी दस्तावेज लेकर केंद्र पर भी जाकर भी अपना पंजीकरण करवाकर कीर्ति कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को इन परीक्षणों से गुजरना होगा। परीक्षण के आधार पर ही उनका मूल्यांकन होगा और उनके प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें कीर्ति रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular