हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HIHMCL) की 36वीं निदेशक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम के विभिन्न विकासात्मक कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आगामी योजनाओं को लेकर अहम निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने गन्नौर स्थित इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट (IIHM) के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो और तय समय-सीमा के भीतर सभी परियोजनाएं पूरी की जाएं, ताकि किसानों और व्यापारियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर गन्नौर स्थित अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी के लिए जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से जल आपूर्ति स्कीम (रेनी वेल) के कार्य हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के माध्यम से डिपॉजिट वर्क के रूप में ₹31.37 करोड़ की संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना के पूर्ण होने से मंडी परिसर में पर्याप्त और निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे संचालन में सहूलियत मिलेगी।
बैठक में किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंडी की शेड-17 में कोल्ड स्टोरेज के अतिरिक्त निर्माण कार्य को भी स्वीकृति दी गई। इस कोल्ड स्टोरेज के निर्माण से किसानों को अपनी उपज सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी और उन्हें बेहतर दाम प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इसके अलावा कृषि मंत्री ने मंडी के प्रभावी संचालन के लिए भूमि उपयोग एवं व्यवसाय योजना तैयार करने हेतु प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU) के शीघ्र चयन के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीएमयू के चयन और कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि निर्माण कार्य पूर्ण होते ही मंडी का संचालन तुरंत प्रारंभ किया जा सके।

