Saturday, January 4, 2025
Homeमध्य प्रदेशरेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, कोयला लदी मालगाड़ी पर गिरी हाई...

रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, कोयला लदी मालगाड़ी पर गिरी हाई टेंशन तार, चिंगारी के साथ हुआ धमाका

जबलपुर: मदन महल स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यहां एक मालगाड़ी के ऊपर हाई टेंशन की तार गिरने से उस पर लदे कोयले में चिंगारी भड़क गई थी। जैसे ही हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक लाइन मालगाड़ी से टकराई वैसे ही तेज चिंगारी के साथ धमाके हुआ। जिससे प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

गनीमत ये रही कि आग ने बड़ा रूप नहीं लिया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि, ओएचई लाइन टूट कर गिरने से इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन जरूर प्रभावित हो गया है।

वहीं तत्काल स्टेशन पर मौजूद रेलवे स्टाफ, जीआरपी और आरपीएफ एक्शन में आ गए। करंट फैलने की आशंका के चलते प्लेटफॉर्म को खाली करा लिया गया। वहीं दमकल की गाड़ियां भी स्टेशन पर पहुंच गई। रेलवे प्रबंधन इस घटना के कारणों की जांच में लगा हुआ है।

अधिकारियों का कहना है कि चिंगारियां OHE लाइन से टकराने के कारण निकलीं थीं या शॉर्ट सर्किट से, ये जांच के बाद ही सामने आएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना की आंतरिक जांच की जा रही है।

ओवरलोड थी मालगाड़ी

बताया जा रहा है कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे ओवरलोड थे और इसी के चलते ये हादसा हुआ है। मालगाड़ी को देखने पर साफ नजर आ रहा है कि मालगाड़ी की सारी बोगियां कोयले से ओवरलोडेड है। यही वजह है कि मालगाड़ी में लदा कोयला ओएचई यानी बिजली की लाइन से टकरा गया और उससे चिंगारियां निकलने लगी। यदि समय पर ये चिंगारी नहीं बुझती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular