Friday, October 18, 2024
Homeहरियाणाजींदरोहतक में तेज रफ्तार का कहर, आपस में टकराई बाइक, एक युवक...

रोहतक में तेज रफ्तार का कहर, आपस में टकराई बाइक, एक युवक की मौत

गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला युवक की बाइक को पीछे से तेजी से आ रही बाइक ने करौथा में टक्कर मार दी। पीछे से मारी गई टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक जींद के सिवाहा गांव का रहने वाला था।

रोहतक। रोहतक में तेज रफ्तार का कहर का मामला सामने आया है। गांव करौंथा के समीप एक बाइक को पीछे से तेजी से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आगे जा रहे युवक को काफी चोटें आईं। पीछे आ रहे उसके चचेरे भाई ने उसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान जींद के गांव सिवाहा निवासी 33 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई है। सुरेंद्र गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। ड्यूटी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर जा रहा था। इसी दौरान यह एक्सीडेंट हो गया। सुरेंद्र की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

जींद के सिवाहा निवासी वेदपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 अप्रैल को वह अपने किसी काम से रोहतक के गांव करौंथा आया हुआ था। वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर वापस घर जा रहा था। इसी दौरान गांव करौंथा के पास रोहतक-झज्जर मार्ग पर पहुंचा तो उसके सामने व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जा रहा था।

इसी दौरान एक दूसरा मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया। जिसने आते ही आगे चल रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण दोनों मोटरसाइकिल सवार गिर गए। पास जाकर देखा तो आगे वाले मोटरसाइकिल पर उसके चाचा का लड़का सुरेंद्र था। सड़क पर गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आई।

इधर, दूसरा मोटरसाइकिल सवार कच्चे रास्ते में गिर गया, जिसके कारण वह तुरंत उठकर भाग गया। वह अपने चचेरे भाई सुरेंद्र को घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी डीघल में लेकर गया। जहां पर डॉक्टरों ने सुरेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

पीजीआई में उपचार के दौरान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सुरेंद्र की मौत के बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के ताऊ के लड़के के बयान दर्ज किए हैं। बयानों के आधार पर मोटरसाइकिल सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular