हरियाणा में मतदान से ठीक चार दिन पहले पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने समालखा से कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छोक्कर की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि कल तक(बुधवार) विधायक धर्म सिंह छोक्कर खुद ही सरेंडर कर दें लेकिन अगर वो सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे।
जानकारी के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह ने याचिका दाखिल करते हुए दावा किया कि गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय कोई कार्रवाई करने में विफल रही हैं। छोक्कर निर्वाचन क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं।
वहीं सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार व ईडी ने धर्म सिंह छोक्कर से जुड़े अपराधिक मामले का ट्रायल कोर्ट का रिकॉर्ड पेश किया।
बता दें हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होना है। इससे पहले हाईकोर्ट का यह आदेश कांग्रेस और धर्म सिंह छोक्कर के लिए बड़ा झटका है।