Friday, April 25, 2025
Homeदेशपहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी, इंडो नेपाल...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी, इंडो नेपाल बॉर्डर बढ़ी सुरक्षा

bihar high alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार की इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ा दिया गया है. रक्सौल, किशनगंज, मधुबनी सहित सभी प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट्स पर सुरक्षा एजेंसियों की टीमें अलर्ट पर हैं. वहां से गुजरने वाले सभी व्यक्तियों और उनकी गाड़ियों की सख्ती से जांच हो रही है.

bihar high alert: डॉग स्क्वॉड और एक्स-रे मशीन से हो रही है जांच

भारत और नेपाल के सबसे व्यस्त बॉर्डर रक्सौल-बीरगंज बॉर्डर पर SSB की 47वीं बटालियन की तैनाती बढ़ा दी गई है. यहां मैत्री पुल से लेकर सिवान टोला और भेलाही तक बहुत कड़ी निगरानी हो रही है. आने-जाने वाले हर व्यक्ति के सामान की अत्याधुनिक स्कैनर और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है.

रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर भी कड़ी सुरक्षा 

किशनगंज और मधुबनी के सीमावर्ती इलाकों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 24 घंटे निगरानी हो रही है. जयनगर, हरलाखी, मधवापुर और लौकहा बॉर्डर पर तैनात SSB के जवान हर व्यक्ति की पहचान की जांच कर रहे हैं और पगडंडियों तक पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है.

हर गतिविधि की वीडियो ग्राफी

हर गतिविधि पर  वीडियोग्राफी की जा रही है. जो वाहन सीमा पार कर रहे हैं, उनकी डिक्की तक खोलकर स्कैनिंग की जा रही है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर सभी सीमाई थानों को सतर्क किया गया है.

किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें

स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से पुलिस ने अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल दें. अधिकारियों का कहना है कि भारत-नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए किसी भी अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular