Hero Super Splendor Xtec: हीरो मोटोकॉर्प की ओर से 2025 की नई बाइक सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इस बाइक को सिर्फ 88,128 रुपए की शुरुआती (एक्स-शोरूम, दिल्ली) क़ीमत के साथ लॉन्च किया है. साथ ही डिस्क ब्रेक वेरीएंट को 92,028 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उतारा गया है.
Hero Super Splendor Xtec का पावरट्रेन
सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक OBD2B-अनुरूप, 124.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक के शानदार फीचर
बाइक में एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जाता है. कंपनी इसे दो वेरिएंट – Drum और Disc में बेचती है, जिनकी कीमत क्रमशः 88,128 रुपये और 90,028 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी कीमत में 2,000 रुपये बढ़ोतरी हुई है.
चार रंगो में उपलब्ध
हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक ग्राहकों के लिए चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें मैट नेक्सस ब्लू, मैट ग्रे, ब्लैक और कैंडी ब्लेज़िंग रेड शामिल है.
हार्डवेयर के तौर पर इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फ़ोर्क्स और रियर में ड्युअल शॉक अब्जॉर्बर की सुविधा दी गई है. वहीं ब्रेकिंग के लिहाज़ से टॉप-स्पेक मॉडल के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक उपलब्ध कराई गई है. लेकिन, बेस वेरीएंट में दोनों तरफ़ ड्रम ब्रेक ही मिलते हैं.
फ़ीचर्स के मामले में नई सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल क्लस्टर, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी और कुछ और ज़रूरी फ़ीचर देखने को मिलते हैं. ताकि ग्राहकों के बीच स्प्लेंडर नाम की पहचान को बरक़रार रखा जा सकें.