Saturday, January 17, 2026
HomeदेशHelicopter Crash: पुणे में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत तीन की...

Helicopter Crash: पुणे में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत तीन की मौत

Helicopter Crash : महाराष्ट्र के  पुणे जिले में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से उसमें सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई।

मीडिया रिपार्ट के अनुसार,  दिल्ली स्थित निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ के हेलीकॉप्टर ने यहां ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ान भरी और वह मुंबई के जुहू जा रहा था। इस दौरान बुधवार सुबह करीब 7:40 बजे वह पिंपरी-चिंचवड़ के बावधन इलाके में केके राव पहाड़ी इलाके में  दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों की पहचान गिरीश कुमार, प्रीतम सिंह भारद्वाज और परमजीत सिंह के रूप में हुई है।

RELATED NEWS

Most Popular