Hemkund Sahib: 19 मई यानि की आज से हेमकुंड साहिब के लिए हेली बुकिंग सेवा शुरु होने वाली है. बुकिंग के लिए आईआरटीसी की वेबसाइट दोपहर 12 बजे से खुलेगी. यात्री 25 मई से 22 जून तक के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
Hemkund Sahib: 25 मई को खुलेंगे कपाट
25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे. 25 मई से ही गोविंदघाट से घांघरिया के लिए पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलिकॉप्टर सेवा संचालित होगी. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा टिकट की बुकिंग के लिए तिथि तय कर दी है.
जानिए कितना है किराया
आईआरसीटीसी ने वेबसाइट पर बुकिंग की सूचना जारी कर दी है. आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा संचालित होती है. इसमें प्रति यात्री आने-जाने का किराया 10080 रुपये है. यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कि हेली बुकिंग के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट heliyatra.itctc.co.in पर ही हेमकुंड साहिब हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग की जायेगी.
ये भी पढ़ें- वोटिंग पोलिंग बूथ पर लगाए जायेंगे 2 लाख पौधे