Monday, September 1, 2025
Homeदेशहरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी : फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर...

हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी : फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश

Weather Update : हरियाणा सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी के बीच सभी फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने और 5 सितम्बर तक कड़ी निगरानी रखने के निर्देश निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आज सभी सभी मंडल आयुक्तों, रेंज आईजीपी, एडीजीपी, उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट को लिखे एक पत्र में कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा आगामी दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है और स्थानीय स्तर पर बाढ़ की आशंका भी जताई गई है।इसलिए इस अवधि में मुख्य सचिव या गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर स्वीकृति के बिना, किसी भी अधिकारी को अवकाश की अनुमति न दी जाए।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर महीने में पहले सप्ताह में 1-4 सितंबर के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर लगातार मानसून मेहरबान बना रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा/आकाशीय बिजली और कहीं कहीं पर तेज हवा (20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने) की संभावना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular