Tuesday, September 30, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के उत्तरकाशी बादल फटने से भारी तबाही...कई लोग लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी बादल फटने से भारी तबाही…कई लोग लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को गंगोत्री धाम के पास धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। हर तरफ पानी का सैलाब नजर आ रहा है। हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। राहत और बचाव का काम चल रहा है।

वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में हुए जन-धन की हानि पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित नागरिकों को शीघ्र राहत पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।

RELATED NEWS

Most Popular