Patna University: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आयी है. शनिवार की देर रात पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल बमबाजी की घटना से भारी तनाव बना हुआ है. घटना रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है, जब कैवेंडिश और मिंटू हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद बढ़ गया. पुलिस ने इस मामले में 13 छात्रों को गिरफ्तार किया है.
Patna University: रोड़े चले और बम फेंके गए
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले इस विवाद में छात्रों के बीच जोरदार बहसबाजी हुई, जिसके बाद रोड़े चले और फिर अचानक कुछ बम फेंके गए. जानकारी के अनुसार, करीब तीन से चार बम फेंके गए थे, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. बम फेंके जाने के बाद पटना विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया और छात्र-छात्राओं में भय का माहौल बन गया.
सूचना प्राप्त होते ही पटना पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत मौके पर पहुंची. पीरबहोर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और कई छात्रों को हिरासत में लिया. पुलिस ने जानकारी दी कि हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक इस समय यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे यह हिंसक घटना हुई.
इससे पहले भी हुई थी बमबाजी
आपको बता दें कि पिछले महीने भी पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था और उस वक्त भी बम पटके जाने की बात सामने आई थी. दरभंगा हाउस में उस वक्त बमबाजी की घटना सामने आई थी. बमबाजी की घटना के बाद छात्र दहशत में आ गए थे.