Thursday, April 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश में गर्मी का कहर जारी, प्रदेश के आठ जिलों में लू...

मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर जारी, प्रदेश के आठ जिलों में लू का अलर्ट

MP Heat Wave: मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी का कहर जारी है. अप्रैल के महीने में मई और जून जैसी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में मौसम का तापमान 44 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात-राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाओं के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में दिन के तापमान में और अधिक वृद्धि होगी जिससे गर्मी का असर अधिक बढ़ेगा.

MP Heat Wave: इन जिलों में लू का अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है, जबकि इंदौर, उज्जैन और धार में रातों में भी तापमान काफी अधिक रहने की संभावना है. इस भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद 11 अप्रैल से जताई जा रही है, जब पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश की संभावना बन रही है, लेकिन तब तक तेज गर्मी का असर बना रहेगा.

नर्मदापुरम और रतलाम सबसे ज्यादा गर्म रहे

मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुजरात और राजस्थान से गर्म हवाएं आ रही हैं, जिसके चलते कई शहरों में लू चल रही है. नर्मदापुरम और रतलाम में सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि भोपाल में 41.6, इंदौर में 40.6, ग्वालियर में 41.7 और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान और  उज्जैन में 42.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular