Monday, March 31, 2025
Homeबिहारबिहार में गर्मी ने दिखाने शुरु कर दिए अपने तेवर, मौसम विभाग...

बिहार में गर्मी ने दिखाने शुरु कर दिए अपने तेवर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather Today: बिहार में गर्मी ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि हो रही है. दोपहर के वक्त धूप इतनी तेज हो रही है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में कई जिलों का पारा 35 डिग्री के पार पहुंच जाएगा.

Bihar Weather Today:  आने वाले पांच दिनों में तापमान में होगी वृद्धि

मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस महीने के आने वाले दिनों में भी आसमान साफ बना रहेगा. बादलों की अनुपस्थिति और सूरज की तीव्र किरणों के कारण तापमान में निरंतर बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. अनुमान के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इस हिसाब से बिहार में तापमान 40 डिग्री के पार भी जाने की संभावना है.

राज्य के प्रमुख शहरों में  तापमान में वृद्धि बक्सर के अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री, गया में 1.3 डिग्री, औरंगाबाद में एक डिग्री, अरवल व सासाराम में 0.9 डिग्री, भोजपुर में एक डिग्री, छपरा में 0.6 डिग्री, वैशाली में 1.1 डिग्री, पूसा में 1.3 डिग्री, दरभंगा में 2.3 डिग्री, मधेपुरा में 1.4 डिग्री, पूर्णिया में 1.1 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.6 डिग्री, गोपालगंज में 0.6 डिग्री, बांका में 1.4 डिग्री, किशनगंज में 0.9 डिग्री, फारबिसगंज में 1.2 डिग्री, मधेपुरा में 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी और बचाव के उपाय 

मौसम विभाग की ओर तेज धूप और लू को देखते हुए लोगों को बचाव की सलाह दी गई है. खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है. साथ ही गर्मी से बचाव करने के लिए ये बचाव के उपाय अपनाने को कहा गया है-

  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
  • हल्के और ढीले कपड़े पहनें
  • दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें
  • तेज धूप में निकलते समय छाता या टोपी का उपयोग करें

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular