Saturday, April 19, 2025
Homeबिहार70वीं BPSC परीक्षा के मामले में फिर टली सुनवाई, 7 मार्च को...

70वीं BPSC परीक्षा के मामले में फिर टली सुनवाई, 7 मार्च को होगी अब सुनवाई

70वीं BPSC: 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करके दोबार परीक्षा करवाने की मांग पर एक बार फिर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई टाल दी गई है. पप्पू कुमार और अन्य की याचिकाओं पर एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ इस सम्बन्ध में दायर जनहित याचिका सहित सभी याचिकायों पर सुनवाई करेगी. ये सुनवाई के लिए अब 7 मार्च का इंतजार करना पड़ेगा.

70वीं BPSC परीक्षा से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई आशुतोष कुमार की खंडपीठ करेगी

70वीं BPSC परीक्षा को रद्द दोबार परीक्षा करवाने की मांग की याचिका को पटना हाईकोर्ट में दायर करवाया गया था. इस परीक्षा में धांधली कराने का आरोप लगाया गया था. इससे पहले पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई कर रही थी लेकिन अब इस मामले से जुडी सभी याचिकाओं पर पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आषुतोष कुमार की खंडपीठ करेगी.

परीक्षा में बड़े पैमाने पर धंधाली हुई

वरीय अधिवक्ता वाई वी गिरी ने कोर्ट को बताया था  कि इस परीक्षा में  बड़े पैमाने पर धांधली हुआ,लेकिन बीपीएससी न तो इन मामलों की जांच करा रही है न ही फिर परीक्षा लेने को तैयार है. वाई वी गिरी ने बताया था कि चार लाख  उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा  912 केन्द्रो पर 13दिसंबर, 2024 को हुआ. बहुत सारे परीक्षा केंद्रो पर प्रश्न पत्र  परीक्षा जारी रहने के दौरान ही लीक होने का आरोप लगाया गया. लेकिन 4 जनवरी, 2025 को बापू सभागार केंद्र, पटना में ही  आयोग ने पुनः परीक्षा कराया. इस परीक्षा में  शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को 6 अंक दिये जाने का निर्णय हुआ. इसमें  तीन प्रश्न गलत थे, जबकि 2 प्रश्न पिछली परीक्षा से ही था. एक और प्रश्न गलत था.

प्रश्न पत्र में गड़बड़ी पर आपत्ति

गिरी ने बताया 4 जनवरी,2025 को ली गयी परीक्षा के उम्मीदवारों को 6 अंकों का लाभ मिलेगा,जबकि अन्य उम्मीदवार इससे वंचित रहेंगे. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने बताया था कि इसी मामलें में एक जनहित याचिका दायर की गयी है . उन्होंने कहा था  कि दोनों याचिकायों पर  एक साथ सुनवाई हो. उन्होंने बताया कि  प्रश्नपत्र में गड़बड़ी पर आपत्तियां मांगी गयी है. आपत्तियों की जांच करने के बाद प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो जायेगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular