Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणारोहतकHealth News : मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग...

Health News : मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दिशा- निर्देश जारी

Health News : हरियाणा में डंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया समेत मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। विभागों को इन बीमारियों की रोकथाम को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। इन बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई एडवाइजरी का पालन करके भी इन बीमारियों के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए यह करें

  • घरों के आसपास गड्ढों को मिट्टी से भरवा दें।
  • अपने कूलर, होदी या पानी से भरे हुए बर्तन सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें और कपड़े से अच्छी तरह से साफ करके प्रयोग करें।
  • शरीर को ढक कर रखें और मच्छर रोधी दवा या क्रीम व कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें।
    पूरी बाजू के वस्त्र पहने।
  • छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें।
  • बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
  • मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर यह ना करें
  • बिना चिकित्सक की सलाह के दवा न खाएं।
  • घरों के आसपास के गड्डों में सात दिन से ज्यादा पानी इकठ्ठा होने दें।
  • पुराना सामान जैसे टायर, ट्यूब, खाली डिब्बे और पॉलिथीन के लिफाफे खुले मे न फेंके, ताकि बरसात का पानी उनमें न भरे।
  • यदि कूलर प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है तो उसमे पानी इकठ्ठा न होने दें।
  • हैंडपंप या नल के आस पास पानी जमा न होने दें।

डेंगू के लक्षण

  • अकस्मात तेज बुखार का होना।
  • अचानक तेज सिर दर्द होना।
  • मांसपेशियों तथा जोड़ों मे दर्द होना।
  • आंखों के पीछे दर्द होना, जोकि आंखों को घुमाने से बढ़ता है।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular