Thursday, October 24, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak PGI का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण,...

Rohtak PGI का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण, ट्रामा सेंटर में मिली खामियों पर भड़के

रोहतक  : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने स्थानीय पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की कुलपति तथा निदेशक को निर्देश दिए किए वे ट्रामा सेंटर में व्यवस्थाओं में मिली खामियों के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्घ कार्रवाई कर रिपोर्ट भिजवाएं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने ट्रामा सेंटर के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मापदंडों के अनुसार स्ट्रैचर की व्यवस्थाएं करवाई जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी डॉक्टर या अन्य स्टॉफ का सदस्य मरीज को अटैंड करने में कोताही न करें। यदि कोई डॉक्टर या स्टॉफ सदस्य इस मामले में कोताही बरतेगा तो सरकार द्वारा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विश्वविद्यालय द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। सरकार का लक्ष्य नागरिकों को उत्तम गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, निदेशक एस.एस.लोहचब सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका व विश्वविद्यालय का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर लोगों से की मुलाकात, कुशलक्षेम जाना 
इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों से आम जनता से मुलाकात की तथा उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं नागरिकों को दी जा रही सेवाओं के बारे में आम जनता की राय जानी। उन्होंने सर्वप्रथम स्थानीय प्रीत विहार निवासी संदीप प्रजापति के निवास स्थान पर आम जनता से मुलाकात की।
डॉ. कमल गुप्ता ने स्थानीय निवासी नीतू पुत्री सतनारायण को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया, जिनका गत दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी टीजीटी भर्ती के परिणाम में चयन हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची मैरिट के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है। सरकार की नीति से युवाओं में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ी है। नीतू का विज्ञान शिक्षक के रूप में चयन हुआ है।
डॉ. कमल गुप्ता ने स्थानीय प्रीत विहार निवासी अजय शर्मा, जनता कॉलोनी निवासी अमित बंसल, ओमेक्स सिटी के नजदीक रह रहे रोशन मायना, नेहरू कालोनी निवासी सोमेश बंसल, सुखपुरा चौक निवासी बुद्घराम सैनी, डॉ. बत्तरा तथा शिवम एन्कलेव निवासी रमेश भाटिया के निवास स्थान पर लोगों से मुलाकात की।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular