हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा फरवरी/मार्च-2026 आयोजित करवाई जाने वाली सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय परीक्षा हेतु सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी., रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी के तहत आवेदन करने के इच्छुक परीक्षार्थी 24 नवम्बर, 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा, ने बताया कि सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) रि-अपीयर/आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा के लिए 1150/- रुपए एवं सीटीपी/ओसीटीपी/अतिरिक्त विषय श्रेणी की परीक्षा के लिए 1250/-रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) रि-अपीयर/आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा के लिए 1200/- रुपये एवं सी.टी.पी./ओ.सी.टी.पी./अतिरिक्त विषय श्रेणी की परीक्षा के लिए 1300/- रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 24 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा के लिए 100/-रुपए अतिरिक्त शुल्क देय होगा।
उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी उक्त निर्धारित तिथियों में आवेदन नहीं कर पाते हैं, वे परीक्षार्थी 100/-रुपए विलम्ब शुल्क सहित 03 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक, 300/- विलम्ब शुल्क सहित 12 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक तथा 1000/- रुपए विलम्ब शुल्क सहित 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी दिशा-निर्देश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी सभी दिशा-निर्देशों को पूर्ण रूप से पढने के बाद ही आवेदन करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

