Saturday, November 15, 2025
Homeशिक्षाHBSE Result : Haryana Board ने सीनियर सेकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय...

HBSE Result : Haryana Board ने सीनियर सेकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम किया घोषित

HBSE Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर/अक्तूबर-2025 में आयोजित करवाई गई सीनियर सेकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से देखा जा सकता है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 64.26 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 4,096 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2,632 उत्तीर्ण हुए तथा 1,197 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा में 2,689 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 62.66 पास प्रतिशतता के साथ 1,685 छात्र पास हुए। इसके अतिरिक्त परीक्षा में प्रविष्ट हुई 1,407 छात्राओं मे से 67.31 पास प्रतिशतता के साथ 947 छात्राएं पास हुई। इस परीक्षा में जिला पानीपत 80.98 पास प्रतिशतता के साथ प्रथम स्थान पर तथा जिला यमुनानगर 48.94 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा।

उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम 42.17 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 17,367 परीक्षार्थियों में से 7,323 उत्तीर्ण हुए तथा 10,044 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले 11437 छात्रों में से 4,673 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 40.86 रही। इसके अतिरिक्त 5,930 छात्राओं मे से 2,650 छात्राएं पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 44.69 रही।

इस परीक्षा में जिला अम्बाला 58.75 पास प्रतिशतता के साथ प्रथम स्थान पर तथा जिला महेन्द्रगढ़ 22.71 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क सहित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RELATED NEWS

Most Popular