Monday, July 28, 2025
HomeहरियाणारोहतकHBSE Result 2025 : हरियाणा बोर्ड ने सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) एक दिवसीय...

HBSE Result 2025 : हरियाणा बोर्ड ने सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) एक दिवसीय परीक्षा का रिजल्ट किया जारी…

HBSE Result 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2025 में आयोजित करवाई गई सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 71.90 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।

जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 16,300 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 10,072 छात्र एवं 6,228 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर के 65  केन्द्रों पर 04 जुलाई, 2025 को संचालित करवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 16,300  परीक्षार्थियों में से 11,719 उत्तीर्ण हुए तथा 4,422 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 10,072 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 7,206 छात्र पास हुए व 2,774 छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 71.54 रही तथा 6,228  प्रविष्ट छात्राओं में से 4,513 पास हुई व 1,648 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 72.46 रही।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular