Tuesday, May 13, 2025
HomeदेशHBSE Result 2025 : हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी...

HBSE Result 2025 : हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया; यहां करें चेक

HBSE Result 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा और सचिव मुनीश नागपाल ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 फीसदी रहा है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

परीक्षा में 193828 परीक्षार्थी शामिल हुए थे

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 193828 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे. जिनमें से 166031 उत्तीर्ण हुए तथा 7900 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 97561 प्रविष्ठ छात्राओं में से 87227 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 89.41 रही, जबकि 96267 छात्रों में से 78804 पास हुए इनकी पास प्रतिशतता 81.86 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 7.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि कला संकाय में पास प्रतिशतता 85.31, विज्ञान संकाय में 83.05 तथा कॉमर्स संकाय में 92.20 रही है।

राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67 रही

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 86.98 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.94 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.03 रही है। उन्होंने बताया कि घास प्रतिशतता में जिला जीन्द टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।

 2161 स्वयंपाठी परीक्षार्थी पास हुए

बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3419 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2161 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।

बोर्ड सचिव डॉ० नागपाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2025 (फ्रेश व रि-अपीयर इत्यादि) विषय की परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जा रहा है। सीनियर सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) का परिणाम 3635 तथा (रि-अपीयर का परिणाम 49.93 फीसदी रहा है।

14144 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे

डॉ० नागपाल ने आगे बताया कि सीनियर सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) की परीक्षा में 14144 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 5141 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 36.35 रही। इस परीक्षा में 9055 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2889 पास हुए, इनको पास प्रतिशतता 31.91 रही है. जबकि 5089 प्रविष्ठ छात्राओं में से 2252 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 33.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पाल प्रतिशतता 42.33 रही है।

मुक्त विद्यालय (रि अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा

उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 8045 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4017 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

डॉ० नागपाल ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं को पुनः जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular