भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं के पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार हेतु बोर्ड परिसर में बैठक आयोजन किया गया।
इस सम्बन्ध में शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड में शिक्षा जगत से जुड़े हिन्दी व अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञों ने कार्यशाला में अपने-अपने विचार सांझा किए। इस दौरान पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप ढालने एवं विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन विधि को ओर अधिक सरल व आत्मसात बनाने के लिए मंथन किया गया।
बोर्ड सचिव ने बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड पूर्व में अपनाए जा रहे पाठ्यक्रम में सकारात्मक सुधार कर रहा है ताकि बच्चें भविष्य में गुणात्मक शिक्षा पा सकें। इसके अतिरिक्त उन द्वारा आज की कक्षा कक्ष में अध्यापन प्रक्रिया को अध्यापक के माध्यम से और अधिक सरल एवं तर्कशील बनाने की दिशा में अहम कदम उठाने पर जोर देने को कहा गया।
इस अवसर पर बोर्ड सचिव ने शिक्षा जगत मे अहम योगदान देने पर शिक्षाविद् श्री बन्ता सिंह, सेवानिवृत प्राचार्य, रा.व.मा.वि.,चिन्दड़ (फतेहाबाद) को श्रीमद्भगवत गीता व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि बन्ता सिंह सेवानिवृति के उपरान्त भी लगभग 15 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए है व अपने अनुभव साझा कर रहे हैं तथा जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान कर रहे हैं।