Haryana Board : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी/गुरुकुल/विद्यापीठ परीक्षा शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय 8 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क ऑनलाइन गेटवे पेंमेट के माध्यम से जमा करवा सकते हैं।
जो विद्यालय किसी कारणवश निर्धारित तिथियों में आवेदन नहीं करते हैं, वे विद्यालय 5000/ रुपए विलम्ब शुल्क सहित 28 अक्टूबर से 7 नवम्बर, 2025 तक सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त हैं, उन द्वारा 2000/- रुपए तथा गुरुकुल/विद्यापीठों द्वारा 8000/-रुपए सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क जमा करवाया जाना है। इसके अतिरिक्त नई सम्बद्धता/अपग्रेड हेतु 20000/-रुपए शुल्क जमा करवाया जाना है। सम्बद्धता शुल्क एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है।
उन्होंनेे बताया कि राजकीय विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता फार्म के अनुसार वांछित दस्तावेज अपलोड किये जाने आवश्यक हैं, उन द्वारा सम्बद्धता शुल्क जमा नहीं करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि यदि राजकीय/अराजकीय विद्यालय/गुरुकुल/विद्यापीठ निर्धारित तिथियों तक सम्बद्धता संबंधी दस्तावेज अपलोड नहीं करते हैं तो उन विद्यालयों/गुरुकुल/विद्यापीठों को विलम्ब शुल्क सहित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाना है।
उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए दूरभाष नम्बर 01664-254300 या बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता शाखा के दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 Ext.111 पर किसी भी कार्य-दिवस में 9 बजे से 5 बजे तक व ई-मेल [email protected] पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।