Tuesday, September 17, 2024
Homeहरियाणाभिवानीहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : अब क्यूआर कोड से भी कर सकेंगे...

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : अब क्यूआर कोड से भी कर सकेंगे शुल्क का भुगतान

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परिसर में स्थित अंत्योदय सरल केन्द्र पर क्यूआर कोड के माध्यम से शुल्क भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व Point of Sale (POS) मशीन का रिबन काट कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर दी भिवानी केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटिड के महा-प्रबंधक श्री सुरेश पाल, शाखा प्रबंधक श्री हेमंत तंवर व बोर्ड के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे ।

डॉ. यादव ने बताया कि अंत्योदय सरल केन्द्र पर कैश, बैंक ड्राफ्ट व पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से शुल्क भुगतान की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। परीक्षार्थियों/अभिभावकों व अध्यापकों की सुविधा के दृष्टिगत बोर्ड ने फैसला लिया है कि वे अब किसी प्रकार का शुल्क का भुगतान क्यूआर कोड को स्कैन करके भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड का यह प्रयास भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को साकार करने की ओर एक सराहनीय कदम है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular