Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षाHaryana Board Exam : सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा में नकल के 10...

Haryana Board Exam : सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा में नकल के 10 केस दर्ज, इस केंद्र पर समाजशास्त्र की परीक्षा रद्द

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की व्यवसाय अध्ययन व संगीत (सभी विकल्प) विषयों की परीक्षा में प्रदेशभर में नकल के 10 मामले दर्ज किए गए।  शुक्रवार को 963 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई व्यवसाय अध्ययन व संगीत (सभी विकल्प) विषयों की परीक्षा में 29696 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वीपी यादव ने बताया कि उनके स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत व हिसार के उप-मण्डल हांसी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल रहित व शान्तिपूर्वक ढग से चल रही थी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र पैरामाऊंट स्कूल ऑफ सॉईस, खापड़वास (भिवानी) पर अनुचित साधन के 4 मामले दर्ज किए। बोर्ड के अन्य उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में अनुचित साधन प्रयोग के 06 केस दर्ज किए गए। प्रदेशभर में कल 589 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होने वाली सीनियर सेकेण्डरी की ललित कला की परीक्षा में 18424 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।

चरखी दादरी में  समाजशास्त्र विषय की परीक्षा रद्द

डॉ० यादव ने बताया कि जिला चरखी दादरी के परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि० पैंतावास कंला पर 28 मार्च को 2024 को संचालित हुई समाजशास्त्र विषय की परीक्षा को परीक्षा की पवित्रा भंग होने के कारण रद्द कर दिया गया है, यह परीक्षा 5 अप्रैल को परीक्षा केन्द्र रा०क०व०मा० वि० चरखी दादरी, नजदीक काठ मंडी पर संचालित होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular