भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा संचालित करवाई जा रही डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा जुलाई/अगस्त-2024 के छात्र-अध्यापकों की बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त, 2024 तक संचालित करवाई जाएंगी।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा जुलाई/अगस्त-2024 के छात्र-अध्यापकों की बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं 23 अगस्त से 31 अगस्त, 2024 तक प्रात: 9:00 बजे से सांय 3:00 बजे तक सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में संचालित करवाई जाएंगी। बाह्य प्रायोगिक परीक्षाओं हेतु बोर्ड कार्यालय द्वारा परीक्षकों तथा आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑब्जर्वर की नियुक्तियां की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थान डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) बाह्य व आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षाओं को निर्धारित शेड्यूल में संचालित करवाएं व सम्बन्धित छात्र-अध्यापकों को इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षण संस्थान ऑनलाइन अंक भरने, दिशा-निर्देश पत्र व ड्यूटी चार्ट हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें।