HBSE Exams : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेण्डरी एवं सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा सितम्बर/अक्तूबर-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि को 15 अगस्त से बढ़ाकर 1 सितम्बर, 2025 कर दिया गया है।
अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय की सी.टी.पी./ओ.सी.टी.पी., रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक एवं पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी की सितम्बर/अक्तूबर-2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए इच्छुक परीक्षार्थी 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित अब 01 सितम्बर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे सभी परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। आवेदन/पंजीकरण की अंतिम तिथि से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना।