Sunday, March 23, 2025
Homeशिक्षाHBSE Exams : हरियाणा बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल...

HBSE Exams : हरियाणा बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल से शुरू होगा, कमेटी गठित

HBSE Exams 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो  डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं समापन की ओर है। बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड 2 अप्रैल से अपनी मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके लिए लगातार उन्हें कई अध्यापक यूनियन के प्रतिवेदन मिल रहे हैं कि गृह जिले में अध्यापकों से मार्किंग का कार्य करवाया जाए। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है। ऐसा करने से पूरे प्रदेश भर में चल रही बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी जो कि सही नहीं है।

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि समय पर परिणाम घोषित करना शिक्षा बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी, इसके लिए बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए ड्यूटी लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि किसी दूसरे जिले से अध्यापकों की ड्यूटी लगानी पड़ी तो इसके लिए पहले कमेटी से नियमानुसार राय ली जाएगी। कमेटी के प्रस्ताव के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि प्रतिदिन काफी कर्मचारियों के प्रतिवेदन मिल रहे हैं कि उनकी ड्यूटी उनके गृह जिले में लगा दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा बोर्ड के नियमों में नहीं है इसलिए विशेष परिस्थिति में ही बोर्ड इस पर विचार करेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular