HBSE Exam 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो० डॉ. पवन कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल, ने बताया कि बुधवार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) फरवरी/मार्च-2025 परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी 22 जिलों में अंकन कार्य करवाया जा रहा है।
प्रदेशभर में सेकेण्डरी की परीक्षा के लिए 78 मूल्यांकन केन्द्र बनाए हैं। इस कक्षा के लिए लगभग 7030 अध्यापक मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किए गए हैं। सेकेण्डरी की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकंन का कार्य 2 अप्रैल से 22 अप्रैल तक करवाया जाएगा। ज्ञात रहे कि शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 29 मार्च को सम्पन्न हुई हैं।
परीक्षा का परिणाम करीब 45 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) फरवरी/मार्च-2025 परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 3 अप्रैल से आरम्भ होकर 24 अप्रैल तक करवाया जाएगा। सीनियर सेकेण्डरी की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए लगभग 4812 प्राध्यापक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) फरवरी/मार्च-2025 की परीक्षा का परिणाम करीब 45 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम दिन एक उप-परीक्षक/एकल-परीक्षक द्वारा 15 उत्तरपुस्तिकाएं जांच की जानी है इसके पश्चात प्रतिदिन 30 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जानी है। उप-परीक्षकों द्वारा जांच की गई कुल उत्तरपुस्तिकाओं में से रैण्डमली आधार पर 10 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं की जांच मुख्य परीक्षक द्वारा की जानी हैं। उन्होंने परीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण हो, मूल्यांकन में बच्चों के भविष्य के साथ कतई खिलवाड़ न हो। मूल्यांकन की शुचिता बनी रहे इसको लेकर शिक्षा विभाग व बोर्ड ने कमर कस रखी है। इस दिशा में उठाए गए ये कदम मूल्यांकन प्रणाली को और सुदृढ़ बनाएंगे।
उड़नदस्तों का गठन किया गया
उन्होंने आगे बताया कि अंकन केन्द्रों के निरीक्षण व निगरानी हेतु बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, बोर्ड सचिव एवं उप-सचिव व सहायक सचिव के उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रथम बार बनाए गए अंकन केन्द्रों पर पूर्ण समय निरीक्षण करने हेतु बोर्ड द्वारा पर्यवेक्षक/ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं।
सीसीटीवी की नजर में होगी मार्किंग
प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किस केन्द्र पर किस तरह मार्किंग की जा रही है, पूरे अध्यापक उपस्थित हैं या नहीं ? इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के माध्यम से लाईव मॉनिटरिंग भी की जा रही है।