Wednesday, December 31, 2025
HomeहरियाणारोहतकHBSE : 6 जनवरी से संचालित होने वाली सीनियर सेकेण्डरी अंक सुधार...

HBSE : 6 जनवरी से संचालित होने वाली सीनियर सेकेण्डरी अंक सुधार की विशेष अवसर परीक्षाएं स्थगित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE)  के अध्यक्ष डॉ. प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा ने बुधवार को जारी एक प्रेस वक्तव्य में संयुक्त रूप से बताया कि 6 जनवरी, 2026 से संचालित होने वाली सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) अंक सुधार हेतु विशेष अवसर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब इन परीक्षाओं को 21 जनवरी, 2026 से संचालित करवाया जाएगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो मार्च-1990 से मार्च-2024 तक सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हंै उन्हें शिक्षा बोर्ड द्वारा अंक सुधार का एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है। यह परीक्षाएं अब 21 जनवरी, 2026 से संचालित होंगी।

परीक्षाओं का नया तिथि पत्र शीघ्र ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षाओं से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी हेतु परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

RELATED NEWS

Most Popular