Rohtak News: असम में तैनात रोहतक जिले के भालोठ गांव निवासी हवलदार हरविंद्र का शनिवार को निधन हो गया। शहीद हवलदार का शव मंगलवार को गांव पहुंचा। हवलदार की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। भालौठ निवासी 35 वर्षीय हरविंद्र भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे।
वर्तमान में उनकी पोस्टिंग असम में थी। शनिवार को ड्यूटी के दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई। ये खबर सेना मुख्यालय से परिजनों को दी है। हालांकि, गोली कैसे लगी, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इधर, हवलदार की मौत की सूचना से घर के साथ पूरे गांव में शोक की लहर है। हरविंद्र का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह भालौठ पहुंचा।
यहां उनकी अंतिम यात्रा में गांव के लोगों के अलावा सैनिक टुकड़ी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। शहीद हवलदार हरविंद्र का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।