Tuesday, October 7, 2025
Homeमनोरंजनसुपवा में 7 अक्टूबर को जुटेंगे हरियाणवी कलाकार, हाइफा करेगा सम्मानित

सुपवा में 7 अक्टूबर को जुटेंगे हरियाणवी कलाकार, हाइफा करेगा सम्मानित

रोहतक : हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) अपने चौथे वार्षिकोत्सव का रंगारंग आयोजन आगामी 7 अक्टूबर (मंगलवार) को सुपवा रोहतक (DLC-SUPVA) में कर रहा है। समारोह में सुपवा के वाइस चांसलर, प्रो. अमित आर्या मुख्य अतिथि होंगे।

यह अवसर केवल एक वार्षिकोत्सव नहीं, बल्कि हरियाणवी संस्कृति, सिनेमा और साहित्य की रचनात्मक यात्रा का उत्सव होगा, जहां हरियाणा की मिट्टी की खुशबू और कला का गौरव एक साथ झलकेगा।

हाइफा, बीते चार वर्षों से, हरियाणवी कलाकारों की प्रतिभा को निखारने और नई पीढ़ी को एक मंच देने का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है। शॉर्ट फिल्म, वीडियो सॉन्ग, कहानी लेखन और रील प्रतियोगिताओं जैसी पहलें इसी दिशा की कड़ी हैं, जिनके विजेताओं को इस वर्ष भी सम्मानित किया जाएगा।

इस बार हाइफा अपनी गौरवशाली परंपरा में एक नई ज्योति प्रज्वलित कर रहा है “हाइफ़ा गौरव सम्मान”।
इन सम्मानों का उद्देश्य उन विभूतियों को प्रणाम करना है, जिनकी साधना, समर्पण और योगदान ने हरियाणवी अस्मिता को अमर पहचान दी है।

हाइफा के अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने कहा “हाइफा गौरव सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि हमारी उस आस्था का प्रतीक है जो रचनात्मकता के सम्मान, धरोहर के संरक्षण और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा देने की दिशा में हमारा पथ प्रदर्शित करती है।

ये सम्मान दिए जाएंगे

  • हाइफा साहित्य लाइफटाइम गौरव सम्मान – साहित्य में आजीवन योगदान हेतु।
  •  हाइफ़ा सिनेमा लाइफ़टाइम गौरव सम्मान– सिनेमा जगत में अनन्य योगदान हेतु
  •  हाइफ़ा संस्कृति एवं धरोहर गौरव सम्मान– संस्कृति व धरोहर संरक्षण हेतु
  •  हाइफ़ा लोकधरोहर गौरव सम्मान – लोकधरोहर के संवर्द्धन एवं प्रसार हेतु
RELATED NEWS

Most Popular