Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के परिवहन मंत्री ने फर्जी वोट डलवाने वाले अधिकारी और सहयोगी...

हरियाणा के परिवहन मंत्री ने फर्जी वोट डलवाने वाले अधिकारी और सहयोगी को किया सस्पेंड, जानें क्यों

हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने यमुनानगर जिला में कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में अनियमितता बरतने पर प्रबंधक व उनके सहयोगी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

वे आज यमुनानगर जिला में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में कुल 12 परिवाद सुने गए , इनमें से 11 परिवादों का मौके पर अधिकारियों को निर्देश देकर उनका निराकरण करवाया और एक परिवाद को अगली बैठक के लिए लंबित रख लिया गया।

बैठक में गांव बूडिया वासी संजय शर्मा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में अनियमितता बरतने पर प्रबंधक सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे इस मामले में संज्ञान लें।परिवादी ने आरोप लगाया था कि कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में जाली वोट डलवाए गए तथा मरे हुए व्यक्ति के भी वोट का मतदान किया गया और संबंधित अधिकारी द्वारा पुरानी मतदाता सूची से मतदान करवाया।

परिवहन मंत्री ने बैठक में रखे गए परिवादों के अलावा भी जनता की शिकायतें सुनी और उनका मौके पर समाधान किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular