Thursday, May 1, 2025
Homeखेल जगतहरियाणा की बेटी अंशिका ने जॉर्डन में भारत के लिए जीता गोल्ड...

हरियाणा की बेटी अंशिका ने जॉर्डन में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

Haryana’s daughter Anshika: हरियाणा की बेटी अंशिका की अपनी बड़ी उपलब्धि से हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है. चरखी दादरी की युवा मुक्केबाज अंशिका ने जॉर्डन में आयोजित U-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. अंशिका ने 1 मिनट 36 सेकंड में मेजबान जॉर्डन की खिलाड़ी को हराकर जीत हासिल की.

Haryana’s daughter Anshika: मात्र 1 मिनट 36 सेकेंड में हासिल की जीत 

जॉर्डन में आयोजित हुई U-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 80+ किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली ने पूरे टूर्मामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया. उन्हें पूरे टूर्नामेंट में एक के बाद एक मुकाबले में अपने जीत हासिल की है. शुरुआत से ही अशिंका ने आक्रमक रवैया अपनाया और अपने प्रतिद्वंदियों को रिंग में टिकने नहीं दिया. केवल 1 मिनट 36 सेकंड में उन्होंने अललनवेश को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

Haryana Charkhi Dadri Boxer Anshika Jordan U-17 Asian Championship Superb performance won gold medal | U-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का गोल्डन पंच: दादरी की अंशिका ने जॉर्डन की ...

गांव में छाई खुशी की लहर 

अंशिका की इस बड़ी उपब्धि से उनके पैतृक गांव चरखी दादरी में खुशी का माहौल छाया हुआ है. अंशिका के पिता रमेश कुमार ने कहा कि अंशिका ने दिन-रात मेहनत की और हमारा सपना पूरा किया. आज हमें अपनी बेटी पर गर्व है. स्थानीय निवासी सुनीता देवी ने कहा, अंशिका की जीत ने हमारे गांव का नाम रोशन किया है. यह बेटियों के लिए प्रेरणा है. अंशिका का स्वागत ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ करने की तैयारियां चल रही हैं.

कोच ने दी जीत की बधाई 

बता दें कि अंशिका ने अपनी ट्रेनिंग चरखी दादरी के कलियाणा रोड सेक्टर-8 में स्थित श्योनाथ नंबरदार बॉक्सिंग एकेडमी में पूरी की. उनके मुख्य कोच कप्तान सिंह ने उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा, अंशिका की मेहनत और अनुशासन ने यह मुकाम हासिल किया है.

अंशिका ने युवाओं को दिया संदेश 

अंशिका ने अपनी इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच, परिवार, और दोस्तों को दिया है. युवा खिलाड़ियों को सफलता का संदेश देते हुए अंशिका ने कहा कि मेहनत और धैर्य से हर सपना पूरा हो सकता है. बस अपने लक्ष्य पर ध्यान देने की जरुरत है. अंशिका का कहना है कि वो जल्द ही ओलंपिक जैसे मंच पर देश के लिए पदक लायेंगी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular