Tuesday, December 10, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने गोहानावासियों को दी 16 करोड़...

हरियाणा के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने गोहानावासियों को दी 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की बड़ी सौगात

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने रविवार को गोहाना के सिंचाई विश्राम गृह में कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे पर सरकार काम कर रही है। युवा शक्ति का बेहतर इस्तेमाल करने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा सोसायटी बनाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हम हर युवा पर ध्यान देंगे और उसे मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि गोहाना विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। हर गांव, हर वार्ड में विकास कार्यों को करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। हलके के गांवों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए साढ़े 16 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की जा चुकी है और इन विकास कार्यों को जल्द शुरू करवाया जाएगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा आमजन द्वारा उनके सामने रखी जाने वाली समस्याओं के समाधान के लिए वह काम करेंगे। अरविंद शर्मा ने स्पष्ट किया कि वो हर वर्ग, हर समुदाय को साथ लेकर चलेंगे, ताकि समान भावना के साथ विकास कार्यों को रफ्तार दी जा सके।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular