Haryana Weather Update : हरियाणा एनसीआर और जिला महेंद्रगढ़ में लगातार मौसम परिवर्तनशील और मानसून में सक्रियता देखने को मिल रही है। सम्पूर्ण इलाके में पिछले एक महीने से लगातार मानसूनी बारिश से बूंदा-बांदी देखने को मिल रही है साथ ही साथ तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ पर लगातार मानसून मेहरबान बना हुआ है क्योंकि बीच बीच में मानसून टर्फ की स्तिथि बनी रहने और साथ ही साथ बंगाल की खाड़ी पर बन रहे लगातार कम दबाव के क्षेत्र जिनका प्रभाव लगातार राजस्थान पर रहा है उनके प्रभाव से हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में लगातार मानसून में सक्रियता और तारतम्यता देखने को मिल रही है।
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 30-08-2024 pic.twitter.com/lTNeaMP99t
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 30, 2024
हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर पिछले एक सप्ताह से लगातार दक्षिणी पूर्वी नमीं वाली मानसून हवाएं चल रही है साथ ही साथ वृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर भी एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बना हुआ था और एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वृहस्पतिवार को और शुक्रवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी पर एक नया कम दबाव का क्षेत्र बन गया है साथ ही साथ एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने से एक बार फिर से मानसून टर्फ हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर आने की संभावना है जो वर्तमान में राजस्थान के दक्षिणी हिस्से पर बनीं हुईं हैं जिसकी वजह से 2-5 सितम्बर के दौरान एक बार फिर से मानसून सक्रियता में बढ़ोतरी की संभावना बन रही है। पिछले दिनों से लगातार जिला महेंद्रगढ़ पर लगातार बिखराव वाली हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जा रहा हैं।
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 30, 2024