Tuesday, July 2, 2024
HomeदेशHaryana Weather Update : 8 जून तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम, नया पश्चिमी...

Haryana Weather Update : 8 जून तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Weather update : हरियाणा में 8 जून तक मौसम  परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने तथा बीच-बीच में आंशिक बादल तथा धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में उत्तरी और पूर्वी जिलों में भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव लूं मैं कुछ कमी हुई है वहीं पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में पिछले दो दिनों में आंशिक तौर पर राहत के बाद सोमवार को एक बार फिर से गर्मी ने अपने तेवरों को फिर से प्रचण्ड बना लिया है। तापमान में फिर से बढ़ोतरी के साथ कुछ स्थानों पर फिर से हीट वेव की गतिविधियां देखने को मिल रही है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में फिर से बढ़ोतरी हुई है।

हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस से 46.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है यहां कुछ स्थानों पर फिर से हीट वेव लूं की स्थिति बन गई है।वहीं दूसरी ओर उत्तरी और पूर्वी जिलों में दिन के तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस से 44.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है यहां अभी हीट वेव लूं की स्थिति नहीं बनीं है। साथ ही साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस से 30.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है जो सामान्य तापमान से अधिक बने हुए हैं।

वहीं मंगलवार को भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और गर्मी और हीट वेव लूं अपने तेवरों को तीख़ा करेगी उसके बाद मौसम प्रणाली उन तेवरों को ढीला करेगी। 4 जून को रात्रि में एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से एक बार फिर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 5-8 जून के दौरान एक बार फिर से मौसम में बदलाव और प्री मानसून गतिविधियां देखने को मिलेगी।

इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर बादल वाही और तेज गति से हवाएं धूलभरी आंधी और हरियाणा एनसीआर दिल्ली के 25-50% इलाके में गरज चमक के साथ बिखराव वाली हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान में फिर से हल्की गिरावट देखने को मिलेगी जिसकी वजह से आमजन को एक बार फिर से आमजन को भीषण गर्मी और हीट वेव लूं से राहत मिलेगी। यानी आने वाले दिनों मे बीच बीच में भीषण आग उगलने वाली गर्मी से आमजन को राहत मिलती रहेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular