Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशWeather Update : कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बदला...

Weather Update : कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बदला मौसम का मिजाज, जानिए-कैसा रहेगा हाल…

Weather Update : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर शनिवार सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बादलों की आवाजाही और कोहरा से शीत दिवस की स्तिथि देखने को मिल रही। मौसम विभाग ने हरियाणा दिल्ली-एनसीआर के 16 जिलों पर हल्की बारिश/ बूंदा-बांदी और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 13 जनवरी से सम्पूर्ण इलाके पर कोहरा शीतलहर और शीत दिवस की स्तिथि देखने को मिलेगी यानी ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा।

मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में दिन के तापमान में गिरावट और कोहरा और शीत दिवस जबकि पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में रात्रि तापमान में गिरावट और शीतलहर की स्तिथि देखने को मिल रही है। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में शनिवार को मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। सम्पूर्ण इलाके पर हल्की से मध्यम बारिश/ बूंदा-बांदी और तेज गति से हवाएं चलने गर्ज चमक के साथ एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों उसके बाद मध्य और पूर्वी हिस्सों पर देखने को मिलेगा 11-12 जनवरी को असर रहेगा। 12 जनवरी के बाद एक बार फिर से ठंड का ट्रिपल अटैक कोहरा कोल्ड वेब कोल्ड डे देखने को मिलेगा और आने वाले दिनों में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular