Haryana Weather Update : हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम लगातार जारी है। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर हों रही बर्फबारी का असर साफ तौर पर मैदानी राज्यों के साथ पठारी क्षेत्रों पर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबकि नए साल का आगाज शीतलहर, कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से होगा।
मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पश्चिमी मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हों रही भारी मात्रा में बर्फबारी का असर पहाड़ों मैदानों और पठारों पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है सम्पूर्ण इलाके में कोहरा, शीतलहर और शीत दिवस की स्तिथि बनीं हुईं हैं।
पिछले मौसम प्रणाली से हुई बारिश बूंदा-बांदी और ओलावृष्टि से वातावरण में प्रचूर मात्रा में मौजूद नमीं से ऊपरी और निचले स्तर पर कोहरा से संघन कोहरा अपने रंग दिखा रहा है कुल मिलाकर कर सम्पूर्ण इलाके में ठंड के ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।
नया साल 2025 में 4 जनवरी और उसके बाद 7 जनवरी को भी एक के बाद एक पश्चिमी प्रणाली द्वारा उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में भी मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा। यानी सम्पूर्ण इलाके में लगातार ठंड का सिलसिला और ठंड के सभी रूपों का दौर जारी रहेगा
भारतीय मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं। बालसमंद हिसार की रात सबसे ज्यादा ठंडी रही यहां का रात्रि तापमान 2.7 जबकि जिला महेंद्रगढ़ का नारनौल का रात्रि तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जों क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे जबकि जबकि हरियाणा में पांडू पिंडारा जींद और बालसमंद हिसार के दिन सबसे ठंडे दर्ज हुए हैं यहां के दिन के तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने हुए हैं।
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 31-12-2024 pic.twitter.com/T6QL0uQokK
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 31, 2024