Friday, November 22, 2024
HomeदेशHaryana Weather Update : आज से नौतपा शुरू, हरियाणा के 15 जिलों...

Haryana Weather Update : आज से नौतपा शुरू, हरियाणा के 15 जिलों में रेड अलर्ट और 7 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी 

Haryana Weather Update : हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार भीषण आग उगलने वाली गर्मी और गंभीर हीट वेव लूं अपने प्रचण्ड तेवर अख्तियार किए हुए हैं। आसमान से आग बरस रही है। तापमान में भी उछाल जारी है। आज से नौतपा शुरू हो रहा है आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव और ज्यादा उग्र और रौद्र रूप धारण करने के लिए आतुर है । भारतीय मौसम विभाग हरियाणा के 15 जिलों पर रेड अलर्ट और 7 जिलों पर आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले 10 दिनों से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट वेव लूं का दौर जारी है आने वाले एक सप्ताह इस भीषण आग उगलने वाली गर्मी और ज्यादा उग्र रूप धारण करने वाली है और यह दौर आगे भी जारी रहेगा। क्योंकि आज से नौतपा शुरू हो रहा है। इस साल नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा। इन दिनों में पृथ्वी की परिक्रमण गति के दौरान पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी कम हो जाती है जिससे सूर्य देव की तपिश और ज्यादा उग्र रूप धारण कर लेती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,  25 मई से सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। जिसके साथ नौतपा का आगाज होगा। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होती है। नौतपा के दौरान अगर बारिश न आए तो अच्छी मानसून के शुभ संकेत होते हैं। अगर नौतपा के दौरान बारिश आ जाएं तो नौतपा खंडित हो जाता है तो उसे मानसून के लिए अशुभ संकेत माना जाता है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने नौतपा का भौगोलिक और वैज्ञानिक मत बताया कि नौतपा के दौरान पृथ्वी और सूर्य की दूरी कम होने से सूर्य की किरणें ज्यादा सीधे रुप में पृथ्वी पर पड़ती हैं। जिसके चलते इस दौरान तापमान और सूर्य की तपिश सबसे ज्यादा होती है। आपको बता दें जब गर्मी अधिक होती है तो जो मैदानी क्षेत्रों हैं वहां पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने लगता है। यही क्षेत्र समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है। जिसके चलते ठंडी हवाएं मैदानों की ओर बढ़ती हैं। चूंकि समुद्र को उच्च दबाव वाला क्षेत्र माना जाता है इसलिए हवाओं का रुख से अच्छी बारिश का अंदाजा लगाया जाता है।

उत्तरी भारत के मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते आमजन और सभी जीव जन्तु बेहाल हो रहे हैं । क्योंकि लगातार दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है साथ ही साथ प्रचण्ड हीट वेव लूं अपने तेवरों को और प्रचण्ड रूप अख्तियार किए हुए हैं आने वाले दिनों आमजन को इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है ।क्‍योंकि आज से प्रचंड गर्मी वाले नौ दिन यानी नौतपा शुरू हो गए हैं। इन नौ दिनों में आसमान से आग बरसेगी साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में फिर से बलुचिस्तान और थार मरुस्थल से सीधी पश्चिमी शुष्क गर्म हवाएं आगाज़ करेगी जिससे आने वाले नौ दिनों तक लगातार मौसम की चरम परिस्थितियां बनी रहेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular