Haryana Weather Update : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मानसून अपने रंग दिखाने लगा है। सम्पूर्ण इलाके में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम तो कहीं बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है और तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने 21 अगस्त को चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक कमजोर चक्रवातीय सर्कुलेशन पूर्वी पाकिस्तान उत्तरी पश्चिमी राजस्थान के आसपास बना हुआ है । इसके असर से मानसून टर्फ रेखा एक बार फिर से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली पर पहुंच गई है मानसून टर्फ रेखा श्रीगंगानगर हिसार रोहतक, उरई चूर्क मालदा से लेकर बंगलादेश के उपर बना निम्न दाब के क्षेत्र के केंद्र तक फैली हुई है। जिससे सम्पूर्ण इलाके में मानसून में सक्रियता देखने को मिल रही है।
अब 26 अगस्त तक दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम परिवर्तन शील बना रहेगा। इस मौसम प्रणाली के असर से 21 अगस्त को अधिकतर स्थानों और 22 से 26 अगस्त के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां होंगी। बाकी क्षेत्रों में बिखराव वाली हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है बनीं रहेंगी। सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए।
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 21-08-2024 pic.twitter.com/sZnt1OyRzh
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 21, 2024
हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में पिछले एक पखवाड़े से लगातार मानसून मेहरबान बना हुआ है क्योंकि राजस्थान पर लगातार मौसम प्रणालियों का असर बना रहा जिसकी वजह से राजस्थान से स्टे दक्षिणी जिलों पर लगातार बारिश की गतिविधियां बनीं हुईं हैं।