Haryana Weather update : हरियाणा में नौतपा का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। सिरसा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। वहीं बुधवार सुबह से ही पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है
सम्पूर्ण इलाके में आसमान से आग बरस रही है झुलसाने वाली भीषण गर्मी और गंभीर उष्ण लहर व उष्ण रात्रि ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जिसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हरियाणा के 15 जिलों पर रेड अलर्ट और 7 जिलों पर आरेंज अलर्ट जारी किया है। सम्पूर्ण हरियाणा में 26 सालों बाद सबसे ज्यादा मई महीना गर्म रहा है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि भारत के पूर्वी उत्तरी राज्यों में रेमल चक्रवातीय तूफान की रेल ने बारिश और तेज गति से हवाओं की स्पीड बनाएं हुए हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तरी पश्चिमी राज्यों में भीषण आग उगलने वाली गर्मी और गंभीर हीट वेव लू और तापमान स्पीड बनाएं हुए हैं। वहीं दक्षिण में मानसून की रेलगाड़ी धीरे-धीरे स्पीड बनाए हुए हैं। इस साल नौतपा अपने असली रूप को धारण किए हुए हैं। 25 मई को नौतपा शुरू उसके बाद लगातार तापमान स्पीड बनाए हुए हैं।
हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 47.0 और 48 के आसपास बने हुए हैं जबकि मंगलवार ( 28 मई) को तो सिरसा का दिन का तापमान 50.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था है।
31 मई से 3 जून के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा
आने वाले तीन दिनों तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आमजन को भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव लूं से रूबरू होना पड़ेगा राहत के आसार नहीं दिख रहें हैं। 31 मई को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 31 मई से 3 जून के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा इस दौरान आंशिक बादल वाही और तेज गति से हवाएं चलने अंधड़ और सीमित स्थानों पर गर्ज चमक के साथ छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियों से भीषण गर्मी और गंभीर हीटवेव लू से आमजन को राहत के आसार बन रहे हैं। क्योंकि इस दौरान हवाओं की दिशा दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिणी पूर्वी नमीं वाली हो जाएगी जिससे केवल आंशिक रूप से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इस दौरान सम्पूर्ण इलाके में बीच- बीच में उमसभरी पसीने वाली गर्मी से आमजन को रूबरू होना पड़ेगा। 3 जून को यह मौसम प्रणाली सम्पूर्ण इलाके से आगे निकल जाएगी उसके बाद भीषण आग उगलने वाली गर्मी और गंभीर हीट वेव लू और तापमान में बढ़ोतरी का तीसरा दौर देखने को मिलेगा।