Saturday, November 23, 2024
HomeहरियाणाHaryana Weather Update : हरियाणा में मई महीने में भी गर्मी के...

Haryana Weather Update : हरियाणा में मई महीने में भी गर्मी के तेवर रहेंगे ढीले, जानें- मौसम का लेटेस्ट अपडेट 

Haryana Weather Update : साल 2024 की शुरुआत से ही लगातार मौसम में व्यापक परिवर्तन और बदलाव के व्यार जारी है। आने वाले दिनों  में भी मौसम में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने की वजह से 4-6 मई के दौरान हरियाणा में बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि जलवायु परिवर्तन और मानव के अमानवीय कृत्य का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है जिसका प्रभाव मौसमी चक्र पर पड़ रहा है। भारत में छह ऋतुएं होती हैं बसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु और शिशर या शीत ऋतु सभी ऋतुओं में लगातार आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिल रहा है।

हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सभी ऋतुओं के दिनों में भी लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। साल 2024 में जनवरी महीने में चरम शीत ऋतु की परिस्थितियां फरवरी में तापमान में बढ़ोतरी जबकि मार्च और अप्रैल महीने में दिन और रात के तापमान में गिरावट और सामान्य से नीचे बने हुए है। अनुमानत अप्रैल महीने में तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी अपने प्रचण्ड रूप दिखाने लगती है।

इस साल अप्रैल माह में रिकॉर्ड तोड लगातार एक के बाद एक 6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव बादल वाही बारिश बूंदा-बांदी ओलावृष्टि और तेज गति से हवाएं चलने से अप्रैल महीना सबसे ठंडा रहा। मई महीने भी करीब 6-7 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में मई महीने में भी बार बार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा मई महीने में भी गर्मी के तेवर ठंडे बने रहने की संभावना है और लू के दिनों में कमी रहेगी साथ ही साथ बारिश की संभावना बन रही है। यानी मई महीने में सामान्य से अधिक बारिश और तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।

मई महीने में में भी पांच से छः पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे

मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी पश्चिमी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। मई महीने में में भी पांच से छः पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीच बीच में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और दो या तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश/ बूंदा-बांदी साथ ही तेज गति से हवाएं चलने अंधड़ चलने की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। हालांकि बीच-बीच में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस मई के महीने में लूं भी चलेगी परन्तु इस बार लूं के दिनों में कमी देखने को मिलेगी क्योंकि बीच बीच में बादल वाही और मौसम में बदलाव से तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा।

4-6 मई के दौरान सम्पूर्ण इलाके में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा

वर्तमान परिदृश्य में एक और कमजोर पश्चिमी 3 मई की रात को सक्रिय होने से  4-6 मई के दौरान सम्पूर्ण इलाके में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा  हालांकि इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में रहेगा इस दौरान आंशिक बादल वाही और तेज गति से हवाएं चलने साथ ही छिटपूट बूंदा-बांदी और हल्की बारिश की संभावना बन रही है। फिर से तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पहले पखवाड़े में लगातार  3 उसके बाद 7 और उसके बाद 10 और 14 मई को एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम परिवर्तन शील बना रहेगा। और मई महीने के दूसरे पखवाड़े में तापमान में बढ़ोतरी और लूं अपने रंग दिखाने की संभावना बन रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular