Tuesday, November 26, 2024
HomeदेशHaryana Weather Update : लू और गर्मी अपने प्रचंड तेवरों को दिखाएगी,...

Haryana Weather Update : लू और गर्मी अपने प्रचंड तेवरों को दिखाएगी, 11 मई से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

Haryana Weather Update : हरियाणा में भीषण गर्मी और लूं अपने प्रचण्ड तेवरों से आगाज कर रही है। गर्मी हर दिन रिकाॅर्ड तोड़ रही। गुरुवार सुबह से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू दिया है। तपन से लोग बेहाल हैं।

वहीं बुधवार को सिरसा का दिन का पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था । पिछले तीन चार दिनों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली और विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ में गर्मी और लूं अपने रंग दिखा रही है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है तापमान 43.0 डिग्री को पार कर गया था।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगातार मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है बार बार हवाओं की दिशा और गति में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह से दोपहर तक मौसम साफ और शुष्क बना रहा इस दौरान पछुआ गर्म हवाएं चलीं दोपहर बाद दक्षिणी पूर्वी हवाएं चलने लगी विपरीत हवाएं चलने से सम्पूर्ण इलाके पर बादल वाही देखने को मिली ।

आने वाले दो तीन दिनों तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली के साथ जिला महेंद्रगढ़ में दिन के तापमान में बढ़ोतरी और साथ ही लू और गर्मी अपने प्रचण्ड तेवरों को दिखाएगी परन्तु 11 मई से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा और आमजन को लूं और प्रचण्ड गर्मी से राहत की संभावना बन रही है।

किसानों को कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

वहीं बदलते मौसम और गर्मी को लेकर कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को सलाह दी है। दिन में खेत की सिचाई करने व दवा का छिड़काव करने से फसल को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में सावधानी बरतते हुए फसल को खराब होने से बचाया जा सकता है। दिन में सिचाई करने से फसल चौपट हो सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular