Haryana Mausam Update : हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपना रौद्र रूप अख्तियार किए हुए हैं। नए साल के पहले दिन ठंड का ट्रिपल अटैक कोल्ड वेब कोहरा और कोल्ड दिवस की गतिविधियों ने आमजन ठिठुरने को मजबूर कर दिया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले साल नवंबर में सामान्य से तापमान अधिक बने हुए रहे जबकि दिसम्बर महीने के तीसरे सप्ताह में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से केवल उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला। दिसम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में मध्यम श्रेणी के पश्चिमी सक्रिय होने से पर्वतीय इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों में रिकॉर्ड तोड बारिश और ओलावृष्टि से सम्पूर्ण इलाके में ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिला।
वहीं बुधवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर एक बार फिर से सिंगल्स डिजिट में पहुंच गए हैं कुछ स्थानों पर रात्रि तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच गया। सम्पूर्ण इलाके में कोहरा की परत रात से बननी शुरू हो जाती है जो दोपहर तक बनी रहती है जिसकी वजह से दिन के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं और अधिकतर स्थानों कोल्ड डे की स्तिथि बनीं हुईं हैं। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड के तीनों रूपों को देखा जा रहा है। सम्पूर्ण इलाके में सुबह के धंटो के दौरान ऊपरी सतह का कोहरा और निचले स्तर का कोहरा से रफ्तार पर ब्रेक लगा रहता है और परिवहन के साधन रेंगने को मजबूर रहते हैं क्योंकि इस दौरान दृश्यता घटकर मात्र 50 -100 मीटर तक रह जाती है।
जनवरी महीने में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे
डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि अगर बात करें जनवरी महीने की तों जनवरी महीने में भी कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। जनवरी महीने में कुल मिलाकर 4-6 कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे उनमें से केवल दो पश्चिमी विक्षोभ मध्यम श्रेणी के होंगे जिनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश बूंदा-बांदी और तेज गति से हवाएं चलने व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी। जनवरी महीने में बीच बीच में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। सम्पूर्ण इलाके में जनवरी महीने में सामान्य से अधिक बारिश के साथ दिन और रात के तापमान सामान्य के नीचे जबकि एक के बाद एक पश्चिमी प्रणाली के सक्रिय होने से बीच-बीच में सामान्य के उपर भी रहने की संभावना है। जनवरी महीने के पहले पखवाड़े में में कोल्ड वेब और कोहरा की स्तिथि भी देखने को मिलेगी। जबकि दूसरे पखवाड़े में बारिश बूंदा-बांदी मावठ बादलों की आवाजाही साथ ही साथ कोल्ड डे कोल्ड वेब कोहरा देखने को मिलेगा सम्पूर्ण इलाके में कोहरा कोल्ड बेव और कोल्ड डे के दिनों में कमी होगी क्योंकि पश्चिमी प्रणालीयों से बीच में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा। कुल मिलाकर जनवरी महीने में सम्पूर्ण इलाके में ठंड अपने रंग दिखाएगी। 4 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर से मौसम में हल्का बदलाव आंशिक बादलवाही व तापमान में उतार चढ़ाव विशेषकर रात्रि तापमान में बढ़ोतरी तथा 5-6 जनवरी के दौरान हरियाणा के उत्तरी के साथ कुछ पूर्वी जिलों में हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है।